कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन का सफल प्रयोग रूस ने किया दावा

LILLE, FRANCE - FEBRUARY 20: Adeline Danneels (L), CNRS technician and Sandrine Belouzard, virologist and researcher, at work in high-level P3 biosafety security laboratory at the Pasteur Institute of Lille on February 20, 2020 in Lille, France. The research institute has sequenced the genome of Coronavirus 2019-nCoV using blood samples taken from the first confirmed French cases of the virus. The institute's scientists will now focus on developing how the virus works, treatments and a possible vaccine. (Photo by Sylvain Lefevre/Getty Images)

रूस की सेकनोफ़ यूनिवर्सिटी ने वॉलंटियर्स पर कोविड-19 की वैक्सीन के सफल परीक्षण का दावा किया है.
रूस की समाचार एजेंसी तास से बात करते हुये रूस के रिसर्चर्स इलीना स्मोलायचुक ने कहा की अभी तक वैक्सीन के सफल परीक्षण का दावा किया उन्होंने कहा अभी तक शोध के अनुशार वैक्सीन काफी प्रभावी सावित हो रही है , रूस की सेकनोफ़ यूनिवर्सिटी ने वॉलंटियर्स पर कोविड-19 की वैक्सीन के सफल परीक्षण का दावा किया है
उन्होंने कहा, “शोध पूरा हो गया है और ये साबित हुआ है कि ये दवा सुरक्षित है. वॉलंटियर्स को 15 जुलाई और 20 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा”. इलीना सेकनोफ़ यूनिवर्सिटी में क्लिनकल रिसर्च और मेडिकेसंश की प्रमुख हैं. यूनिवर्सिटी से डिस्चार्ज होने के बाद सभी ग्रुप पर बराबर निगरानी राखी जाएगी, उन्होंने बताया की स्वयंसेवको को २ ग्रुप में बांटा गया और दोनों ग्रुप को वैक्सीन १८ जून और २३ जून को अलग अलग दी गई , दोनों ग्रुप परे निगरानी राखी जा रही है .
भारत में रूस के राजदूत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *