राजस्थान में खुली बगावत ,गहलोत सरकार अल्पमत में, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावती तेवर

राजस्थान सरकार में चल रहा संकट अभी और जोर पकड़ गया है , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का मतभेद खुलकर सामने आ गया , सचिन पायलट ने कहा की वो सोमवार शुभय होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक भाग नहीं लेंगे , सचिन पायलट की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी से मुलाकात नहीं हुई . सचिन पायलट के ग्रुप से दावा किया गया की कई निर्दलीय विधायक, उपमुख्यमंत्री पायलट के साथ है , बताया जा रहा है सचिन पायलट के साथ 29 विधायक बीजेपी के संपर्क में है /
बीजेपी के खेमे से कहा गया की उनकी और से कोई सचिन पायलट के संपर्क में नहीं है , ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है , अशोक गहलोत के खेमे में से १०० से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा किया जा रहा है /