अंडमान निकोबार के दिजलीपुर भूकंप के हलके झटके आए , नुकसान की खबर नहीं

Seismograph for earthquake detection or lie detector is drawing chart. 3D rendered illustration.

आज रात अंडमान निकोबार के दिजलीपुर में भूकंप झटके महसूस किये गए रिएक्टर पैमाने पर जिनको 4.3 नापा क्या , अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं ,इसकी जानकारी नेशनल सेण्टर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी , भूकंप के झटके रात के लगभग 2.45 के करीब महसूस किये गए ,
जम्मू कश्मीर के राजौरी में भी पिछले हफ्ते भूकंप के झटके महसूस किये गए जिनको रिक्टर स्केल पर 4.3 मापा गया , और जान माल की किसी तरह की हानि नहीं हुई , मार्च से देश के विभिन्य इलाको में अलग अलग समय पर भूकंप आते रहे है , अभी तक भूकंप से किसी भी तरह जान या माल की हानि नहीं हुई , परन्तु लोगो में दर का माहौल है , 28 जून को अंडमान निकोबार में पहले भी भूकंप आया था , इसके साथ उसी दिन हरियाणा में भी भूकंप महसूस किये गए थे /

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *