अंडमान निकोबार के दिजलीपुर भूकंप के हलके झटके आए , नुकसान की खबर नहीं
आज रात अंडमान निकोबार के दिजलीपुर में भूकंप झटके महसूस किये गए रिएक्टर पैमाने पर जिनको 4.3 नापा क्या , अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं ,इसकी जानकारी नेशनल सेण्टर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी , भूकंप के झटके रात के लगभग 2.45 के करीब महसूस किये गए ,
जम्मू कश्मीर के राजौरी में भी पिछले हफ्ते भूकंप के झटके महसूस किये गए जिनको रिक्टर स्केल पर 4.3 मापा गया , और जान माल की किसी तरह की हानि नहीं हुई , मार्च से देश के विभिन्य इलाको में अलग अलग समय पर भूकंप आते रहे है , अभी तक भूकंप से किसी भी तरह जान या माल की हानि नहीं हुई , परन्तु लोगो में दर का माहौल है , 28 जून को अंडमान निकोबार में पहले भी भूकंप आया था , इसके साथ उसी दिन हरियाणा में भी भूकंप महसूस किये गए थे /