कोरोना वायरस : भारत में कोरोना के मामले वडकर 878970 के करीब हुए , कई राज्य सरकारो ने की लॉकडाउन करने की तैयारी ?

देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस की महामारी के कारण कई शहरों में एक बार फिर लॉकडाउन लग सकता है. उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ जिले और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में पहले ही लॉकडाउन लगा दिया गया है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 8.5 लाख के करीब पहुंच गए हैं. बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों के अधिकारी अलग-अलग अवधियों के लिए एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने की तैयारी कर रहे हैं. भारत के अलावा अमेरिका में कोरोना के मामलों की संख्या को देखें तो यहां संक्रमण का आंकड़ा 33 लाख को पार कर गया है और 1.35 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है.
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है , कई शहरो में एक बार फिर से लॉकडाउन लग सकता है , उत्तर प्रदेश , बिहार , बेंगलुरु , महाराष्ट्र समेत देश के कई प्रदेश अपने कुछ शहरों में लॉकडाउन की तैयारी कर रहे है .
अमेरिका में अभी तक 3413990 लोग कोरोना वायरस मरीज है और 137782 लोगो की कोरोना वायरस की बजह से मौत हो गई
भारत में कोरोना वायरस मरीज की संख्या 878967 के पार पहुंच चुकी है 23186 लोगो की कोरोना वायरस की बजह से मौत हो गई
भारत के प्रमुख राज्यों में कोरोना के मरीज
राज्य कोरोना मरीज कोरोना से ठीक हुए मरीज कोरोना से मौत
दिल्ली 112494 89968 3371
महाराष्ट 254427 140320 10280
तमिलनाडु 138470 89532 1966
गुजरात 41906 29198 2046
उत्तर प्रदेश 36476 23334 936

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *