राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की खींंचातानी हुई कम,सचिन पायलट कांग्रेस मे ही रहेंगे

न्यूज ब्यूरो; राजस्थान में सरकार की मुश्किलें बढाने वाले सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी मे ही रहेंगे। इस संबंध में पार्टी का अधिकारिक बयान आ गया है। सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मुलाकात की और अपनी समस्याओंं को उनसे साझा किया। सचिन पायलट ने कांग्रेस सरकार के प्रति कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई है।राहुल गांधी और सचिन पायलट की मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने फैसला लिया है कि सचिन पायलट की सभी समस्याओं को हल करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई जायेगी, जो सचिन पायलट की सभी समस्याओं का उचित समाधान करेगी।सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी और सचिन पायलट की यह मुलाकात राजस्थान की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकती है।इस मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है।सूत्रों के अनुसार सचिन पायलट और अशोक गहलोत के झगड़े को खत्म करने के लिए कांग्रेस के आलाकमान हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *