न्यूजीलैंड में फिर लौटा कोरोना, आम चुनाव टाले गये

न्यूज ब्यूरो; न्यूजीलैंड में 19 सितंबर को होने वाले आम चुनाव को कोरोना वापसी के कारण 17 अक्टूबर तक टाल दिया गया है। ये जानकारी न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री अर्डेन ने दी।

नन्यूजीलैंड को कोरोना मुक्त घोषित करने के 102 दिन बाद कोरोना के नये मामले देखने को मिले। देश मे कोरोना का दूसरा दौर लौट कर आने से आम चुनाव की तारीखों को टाल दिया गया है।

न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स ने चुनाव में देरी की बात कही ।प्रधानमंत्री अर्डेन ने वहाँ के गवर्नर जनरल को चुनाव की नई तारीख तय करने को कहा है। अर्डेन ने कहा है कि वे अक्टूबर के बाद चुनाव टालना नहीं चाहतीं हैं।वहाँ के विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री अर्डेन पर कोरोना समय के गलत उपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री अर्डेन अपने समर्थन को बढ़ाने के लिए कोरोना संकट का बहाना ले रही हैं।

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड मे कोरोना मामले सामने आने से प्रधानमंत्री के सामने चुनाव टालने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था।उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर तक पार्टियों को अपनी तैयारी करने का बहुत समय मिल जायेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *