रेल मंत्री पीयूष गोयल का बडा एलान, रेल परिसम्पत्तियों की सुरक्षा करेंगे निन्जा ड्रॉन

न्यूज ब्यूरो : भारतीय रेलवे अब सुरक्षा दृष्टि के लिए कई बड़े कदम उठा रहा है। अब इंडियन रेलवे मेंं ट्रेनों पर नजर रखने के लिए निन्जा ड्रॉन तैनात किये हैंं। ये खबर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी।

रेल मंत्री जी ने कहा है कि रेलवे की निगरानी प्रणाली सुधारने के लिए रेलवे ने आसमान से नजर रखने के लिए निन्जा ड्रॉन खरीदे हैं। ये ड्रॉन रेलवे की परिसंपत्तियों पर निगरानी रखेंगे और यात्रियों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। मध्य रेलवे के मुम्बई संभाग ने रेल क्षेत्रों की बेहतर सुरक्षा और निगरानी के लिए इन्हें खरीदा है।

मंत्रालय के अनुसार ये ड्रॉन रेलवे परिसंपत्तियों और इनके उपयोग की निगरानी और सुरक्षा में मदद करेंगे।ये रेल परिसर में अपराधिक और आसामाजिक गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे।.मंत्रालय के बयान के अनुसार आरपीएफ ने रेल सुरक्षा के लिए ड्रॉन के बड़े पैमाने पर उपयोग की योजना बनाई है।ये ड्रॉन रेलवे वर्कशॉप और कारशेड की सुरक्षा में भी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *