भारतीय रेलवे ने चीन को दिया झटका, हाई स्पीड वन्दे भारत ट्रेनों के निर्माण का टेन्डर किया रद्द

न्यूज ब्यूरो; भारत ने चीन को एक और तगड़ा झटका देते हुए वन्दे भारत हाई स्पीड ट्रेनों के निर्माण की निविदा को रद्द कर दिया है। भारतीय रेलवे का इस निविदा को रद्द करना चीन के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

इस निविदा को रद्द करने की जानकारी रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके दी है। इस ट्वीट में कहा गया है कि 44 सेमी हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत के निर्माण की निविदा को रद्द कर दिया गया है संशोधित सार्वजनिक खरीद के आदेश के अंतर्गत एक सप्ताह के भीतर नई निविदा जारी की जायेगी।जिसमें Make in india को वरीयता दी जायेगी।

रेलवे ने इस टेन्डर को रद्द करने का कोई विशेष कारण नहीं बताया है पर यह कह गया है कि जैसे ही यह जानकारी हुई कि चीन सयुंक्त उद्यम की दौड़ में बहुत आगे है इस निविदा को रद्द कर दिया गया।सूत्रों के अनुसार रेलवे मंत्रालय यह चाहता है कि ये टेन्डर किसी पूर्ण घरेलू ईकाई को ही प्राप्त हो। इससे पहले रेलवे ने कोविड19 की निगरानी के लिए थर्मल स्क्रीनिंग का भी एक टेन्डर उस वक्त रद्द कर दिया जब एक भारतीय कंपनी ने टेन्डर के विनिर्देशों को चीन के पक्ष में होने का दावा किया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *