ऑनलाइन पास लेकर होगें बाबा बैद्यनाथ के दर्शन

न्यूज ब्यूरो : भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मन्दिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोलने की अनुमति झारखंड सरकार ने दे दी है। दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को कोरोना की वजह से कड़े नियमों का पालन करना होगा।

झारखंड सरकार के आदेशानुसार दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए ऑनलाइन पास लेना होगा। मन्दिर एक दिन में सिर्फ चार घंटे के लिए खुलेगा और प्रत्येक घंटे में सिर्फ 50 लोग ही दर्शन कर सकेंगे। दर्शन करते समय मन्दिर परिसर ने श्रद्धालुओं को मास्क और छःगज की सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।

इस बार बैजनाथ मन्दिर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला भी नहीं लगा था। झारखंड में गोड्डा के बी जे पी सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका के द्वारा मांग की थी कि लोगों को सावन के महीने में कोविड – 19 के नियमों का पालन करते हुए बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और जल अभिषेक की इजाजत दी जाए परन्तु सरकार की असमर्थता को देखते हुए बी जे पी सांसद कि इस मांग को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *