हुआ आधार का नया अवतार, अब एटीएम कार्ड की तरह दिखेगा आधार कार्ड

न्यूज ब्यूरो : वर्तमान समय में महत्वपूर्ण दस्तावेजों में आधार कार्ड बहुत खास है। अब आधार कार्ड को वॉलेट में रखने के लिए अलग से लेमिनेट नहीं कराना होगा। आधार के नये अवतार की जानकारी आधार बनाने वाली संख्या UIDAI ने ट्वीट कर दी है। UIDAI ने ट्वीट में बताया है कि अब आधार कार्ड को PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है जो एटीएम या डेविड कार्ड की तरह आप के वॉलेट में आ जायेगा। अब आपके आधार का आकार सुविधा जनक हो गया है।
अब आधार कार्ड शानदार प्रिंट के साथ Weather Proof और लेमिनेटेड है। आप अपने आधार PVC को ऑनलाइन ऑडर करके भी मंगा सकते है। आधार कार्ड लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लेस है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, माइक्रोटेक्स्ट,घोस्ट इमेज और ग्लोज पैटर्न होगा।
आप इसे आसानी से UIDAI की साइट पर ऑनलाइन मंगा सकते है। नीचे दी गई लिंक पर जा कर आप इसे ऑनलाइन मंगा सकते है। आपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी। लिंक पर पूरी प्रोसेस करने के बाद UIDAI पांच दिन में आपको आपका आधार कार्ड भारतीय डाक स्पीड पोस्ट के द्वारा आपके घर पहुंचा देगा। residentpvc.uidai.gov.in/order-reprint