अमेरिका में फिर उठी कोरोना की लहर,24 घंटों में आये 94000 हजार नये केस
न्यूज ब्यूरो; कोरोना महामारी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। जहाँ इस भंयकर वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में कोरोना ने एक बार फिर अपनी रफ्तार बड़ा ली है। बीते 24 घंटों में में यहाँ 94000 नये केस दर्ज किये गए हैं। हर दिन दर्ज किए गए केसों मे यह रिकॉर्ड स्तर है । यह तेजी अमेरिका में ऐसे समय में हो रही है जब अगले राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है।
आंकड़ों मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका में कोरोना के कुल केस बढ़कर 90,34,295 हो गये हैंं । अमेरिका में अब तक 2,30000 लोगों ने इस खतरनाक वायरस की वजह से अपनी जान गंवा दी है। अमेरिका के मिडवेस्ट और साउथ अमेरिका में इस तेजी से अस्पताल फिर भरना शुरू हो गए हैं। और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की व्यवस्था को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।