महाराजा रंजीत सिंह की अंतिम पत्नी महारानी जिंदन कौर के गहने ब्रिटेन में हुए नीलाम

न्यूज ब्यूरो; कभी महाराजा रंजीत सिंह की पत्नी जिंदन कौर के गहनों का हिस्सा रहे चांद टीका की नीलामी लंदन में हुई। ये गहने सिख साम्राज्य की महारानी जिंदन कौर के साज श्रंगार का महत्वपूर्ण हिस्सा थे। ये गहने विरासत के तौर पर उनकी पोती बम्बा सदरलैंड को मिले। इस बॉनहैन्स इस्लामिक और इंडियन आर्ट सेल्स मे उनका चांद टीका 62500 पाउंड में बिका।

बॉनहैन्स ने महारानी जिंदन कौर के बारे बताया कि वे महाराज रंजीत सिंह की एक मात्र जिंदा विधवा थी। जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की लेकिन बाद में उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर उनसे उनके लगभग 600 से ज्यादा गहने जब्त कर लिए। गहनों की नीलामी करने वालों का मानना है कि यह वो गहने हैं जो ब्रिटेन के अधिकारियों ने उन्हें उनके बेटे दिलीपसिंह के साथ लंदन में रहने की हामी भरने के बाद सौंपे थे। इस नीलामी में कुछ दुर्लभ कलाकृतियां भी थीं जिसमें वॉटरकलर की स्वर्ण मंदिर की पुरानी फोटो भी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *