100 दिन अस्पताल में बिताकर पहली बार घर आई प्रियंका-निक की बेटी

Featured image

बॉलीवुड इंडस्ट्री की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन एक एक्टर होने के अलावा  प्रियंका एक मां भी है. प्रियंका के मां बनने का सफर आसान नहीं था उनको कई दिनों काफी दर्द भी झेलना पड़ा.

वैसे तो मदर्स डे का दिन सभी मांओं और उनके बच्चों के लिए खास होता है. लेकिन प्रियंका चोपड़ा के लिए इस दिन के मायने अलग हैं. उन्होंने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को पहली बार इसी दिन गले से लगाया. 8 मई 2022 को दुनियाभर में मदर्स डे मनाया गया. इस खास दिन पर निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर को शेयर किया.

File image

आखिरकार घर आ गई प्रियंका की नन्ही परी

निक और प्रियंका ने बताया कि कैसे उनकी बच्ची पिछले 100 दिनों से ज्यादा तक अस्पताल में रहने के बाद पहली बार घर आई है. फोटो की बात करें तो निक और प्रियंका इसमें साथ बैठे हैं. प्रियंका की गोद में उनकी बेटी मालती है, जिसे उन्होंने सीने से लगाया हुआ है. फोटो में बच्ची के चेहरे को निक और प्रियंका ने सफेद हार्ट इमोजी से ढका हुआ है.

कपल ने झेले दर्दभरे दिन

कैप्शन में अपनी कहानी बताते हुए निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘इस मदर्स डे पर हम बीते कुछ महीनों और रोलरकोस्टर जैसे उतार-चढ़ाव से गुजरने के बारे में सोच रहे हैं. अब हमें पता है कि और भी कही लोगों ने ऐसी मुश्किल को झेला है. 100 से ज्यादा दिन NICU में बिताने के बाद हमारी नन्ही परी आखिरकार घर आ गई है.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘हर परिवार का सफर अलग होता है और उसमें विश्वास की जरूरत होती है. हमारे पिछले कुछ महीने चैलेंज से भरे थे. लेकिन अब एक बात साफ हो गई है कि हर पल परफेक्ट और कीमती है. हम बेहद खुश हैं कि हमारी बच्ची आखिरकार घर आ गई है. हम लॉस एंजलिस के Rady Children’s La Jolla and Cedar Sinai अस्पताल के हर डॉक्टर, नर्स और स्पेशलिस्ट को शुक्रिया कहना चाहते हैं, जिन्होंने निस्वार्थ होकर हमारी मदद की. हमारी जिंदगी का अगला चैप्टर अब शुरू हुआ है. M, मम्मी और डैडी तुमसे प्यार करते हैं.’

निक ने की प्रियंका की तारीफ

इसके अलावा निक जोनस ने पत्नी प्रियंका चोपड़ा की तारीफ में भी कुछ शब्द लिखे. उन्होंने लिखा, ‘सभी मांओं और केयर गिवर्स को हैप्पी मदर्स डे. मैं एक पल अपनी अतुल्य पत्नी प्रियंका चोपड़ा को स्पेशल मदर्स डे विश करने के लिए लेना चाहूंगा. यह उनका पहला मदर्स डे है. बेब तुम मुझे हर तरह से प्रेरित करती हो और तुम इस नए रोल को इतनी सहजता और स्थिरता से निभा रही हो. मैं इस सफर पर तुम्हारे साथ होकर खुश हूं. तुम अभी से एक बेहतरीन मां हो. आई लव यू.’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *