Hina Khan ने दिखाया Bold Look, हॉट ड्रेस में देखकर फैंस हुए घायल

हाल ही में हिना खान ने 15 मई को यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल अवर्ड इवेंट को अटेंड किया था. हिना खान ने अपने इस बोल्ड लुक की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की. उनके इस लुक्स पर हज़ारों फैंस घायल हुए.

हाल ही में हिना खान ने 15 मई को यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल अवर्ड इवेंट को अटेंड किया था. हिना खान ने अपने इस बोल्ड लुक की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की. उनके इस लुक्स पर हज़ारों फैंस घायल हुए.

आपको बता दे कि, हिना ने फैशन डिजाइनर Tarun Tahiliani के लिए एक म्यूज की भूमिका निभाई और फिल्म फेस्टिवल के लिए इस ड्रेस को चुना.
हिना ने ऑफ शोल्डर कॉर्सेट टॉप को व्हाइट एम्बेलिशमेंट और प्लीटेड व्हाइट स्कर्ट के साथ पेयर किया.बेहद हॉट एंड सिज़लिंग पोज़ देती दिखाई दे रहीं हैं, जिन पर काफी फैन्स दिल हार बैठे हैं.

लंदन में आउटडोर फोटोशूट के लिए पोज़ देते हुए हिना ने अपने रंगीन बालों को बीच के हिस्से के साथ एक पोनीटेल में स्टाइल किया.