भीषण गर्मी के बीच, दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी करें निर्देश

Featured image

राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। इसके चलते दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशानिर्देश का हवाला दिया गया है। नोटिस में बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए सावधानियां बरतने के लिए कहा है।

बता दें कि सरकार ने नोटिस में कहा है कि सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को सुबह 7 बजे खोलने के लिए कहा है। वही दोपह से पहले बंद करने का निर्देश जारी किया है। इसके अलावा स्कूल के घंटो को कम करने को कहा है। वही स्कूलों में प्रार्थना किसी ढके जगह पर करने को कहा है। साथ ही खेल और दूसरी प्रक्रिया को सुबह करने का निर्देश दिया है ताकि बच्चे सूरज के संपर्क में ना आए।

नोटिस में कहा गया है कि स्कूल बस और वैन में कम भीड़ होनी चाहिए। वही स्कूल बस में भी पानी का इंतज़ाम करके रखे। साथ ही छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने साथ पानी की बोतल, कैप और छाता लेकर जरूर चले।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *