लोकप्रिय सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या

पंजाब के बेहद प्रसिद्ध और लोकप्रिय सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात को पंजाब के मानसा जिले के गांव जवाहरके के पास अंजाम दिया गया। सिद्धू मूसेवाला के अन्य दो साथी घायल है। नामी सिंगर की मौत से पंजाब में सनसनी फैल गई है।
बता दें कि शनिवार को पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी को हटा दिया था। जिसके बाद रविवार को किसी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब पुलिस जांच में जुट चुकी है।
बताया जा रहा है कि काले रंग की गाड़ी में सवार दो हत्यारों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। वही अपराधियों ने 10 से ज्यादा बार फायरिंग करी। जिसमे सिंगर की मौत हो गई। वही दो साथी घायल है।