मशहूर सिंगर K K का हुआ निधन, कॉन्सर्ट में अचानक बिगड़ी थी तबीयत

Featured image

Bollywood Industry से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. आपको बता दें कि मशहूर सिंगर केके का निधन हो गया है. सिंगर ने 53 साल की उम्र में आखरी सांस ली. खबर के मुताबिक केके कल रात कोलकाता में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे. लेकिन कॉन्सर्ट के कुछ वक्त बाद ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वे गिर गए. उन्हें तुरंत पास के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

केके के मशहूर गाने:

केके ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, असमिया तथा गुजराती इन सभी भाषाओं में गाने गए थे. बॉलीवुड में पैर रखने से पहले केके 4 साल की उम्र में ही करीब 11 भाषाओं 3,500 जिंगल गा चुके थे.

केके ने कभी भी गाने में कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया था. उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक ’हम दिल दे चुके सनम’ (1999) के पॉपुलर गाने “तड़प तड़प के इस दिल” से तररकी मिली. गुलज़ार की माचिस (1996) केगीत “छोड़ आए हम वो गलिया“ तथा ’आवरापन-बनजारपन गाना काफी मशहूर हो गया था.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *