LPG Cylinder की कीमत में हुई 100 रूपये से अधिक की कटौती, जानिए नई रेट लिस्ट

Featured image

महंगाई के दौर में लोगों को राहत कि सास मिल गयी है जहां कमर्शियल LPG Cylinder Gas 135 रुपये सस्ता हो गया है। इसमें गिरावट होने के बाद बहुत से लोगों को राहत मिलेगी। लेकिन दूसरी तरफ घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर अभी कोई राहत नहीं मिली है।

बता दें कि सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं जिसमे दिल्ली में अब 19 किलो वाला LPG सिलेंडर 2,354 रुपये की जगह अब वह 2,219 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत अब 2,454 रुपये से घटकर 2,322 रुपये हो गई है। मुंबई में अब यह 2,306 रुपये की जगह 2,171.50 रुपये में मिलेगा जबकि चेन्नई के ग्राहकों को 2,507 रुपये की जगह 2,373 रुपये देने होंगे।

हालाँकि, इससे पहले अगर हम कमर्शियल सिलेंडर कि बात करे तो पिछले दो महीने में इसकी कीमतों में बहुत बार इज़ाफ़ा हुआ है। बता दें कि मार्च में दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपये थी। 1 अप्रैल को इसके दाम बढ़ाकर 2,253 रुपये किए गए थे। इतना ही नहीं फिर एक मई को भी इसकी कीमत में 102 रुपये का इजाफा किया गया था। इसके बाद कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़कर 2,354 रुपये पहुंच गए थे।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं

दूसरी तरफ देखे तो घरेलू LPG Cylinder में अभी कोई बदलाव नहीं किये गए है। इसकी कीमत कि बढ़ोतरी मई महीने में बहुत बार कि गयी थी सात मई को कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए थे। फिर 19 मई को 3.50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत कई शहरों में 1,000 रुपये के पार चली गई। वही दिल्ली कि बात करे तो 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये पहुंच गई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *