Panchayat वेब सीरीज के चाहने वालो के लिए अच्छी खबर, जल्द आएगा सीजन 3

Featured image

आजकल हर कोई OTT प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज का चहीता है और नयी वेब सीरीज को फिल्मों से ज्यादा प्यार मिलने लग गया है। ऐसे में लोगों की पसंदीदा वेब सीरीज Panchayat के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इसके सीजन 1 के आने के बाद इसको लोगों द्वारा बहुत प्यार मिला था और उसके बाद कुछ ही दिनों पहले आये सीजन 2 में भी लोगों ने इसको बहुत देखा जिसके बाद इस वेब सीरीज के फंस इसका तीसरा सीजन भी जल्दी मांग रहे है जहां कहानी को आगे बढ़ाया जायेगा।

बता दें कि पंचायत के 2 सीजन को लेकर दर्शको के मन मैं बहुत सवाल है जिनके जवाब सीजन 3 में पूरे हो ही मिल पाएंगे। ‘पंचायत’ वेब सीरीज शहर के लोगों के लिए गांव की यात्रा के समान है। ग्रामीण जीवन और वहां होने वाली घटनाओ को बड़ी ही खूबसूरती से सीरीज में दिखाया गया है। इसी के चतलते मेकर्स पर ‘पंचायत सीजन 2’ के लिए दबाव था और अब सीजन 3 के लिए भी लोगों की और उम्मीद बढ़ चुकी है।

सीजन 2 के बारे में जितेंद्र कुमार ने बताया कि ‘कोई दबाव नहीं है, हालांकि पिछले सीजन की तुलना में निश्चित रुप से कई चीजों में सुधार हुआ है, फिर भी काफी कुछ समानताएं हैं. मुझे लगता है कि इसकी दिलचस्प स्टोरी की वजह से दर्शक सीजन 2 को भी पसंद करेंगे।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *