दिल्ली के इन रास्तों पर लगा है भारी जाम, निकलने से पहले देख ले रूट

दिल्ली में ट्रैफिक विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कुछ जगहों पर यातायात संभव नहीं हो पाएगा जिस वजह से ट्रैफिक विभाग ने इन रूटों का प्रयोग करने से मना किया है.
जिसमे मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपद, मानसिंह रोड इसके अलावा ट्रैफिक विभाग ने यह भी जानकारी दी कुछ ऐसे मार्ग भी है जहाँ सुरक्षा जाँच अभियान की वजह से काफी जाम लगा हुआ है जैसे की
- Gol Methi junction
- Tughlak Road Junction
- Claridges Junction
- Q-point Junction
- Sunehri Masjid Junction
- Maulana Azad Road Junction
- Man Singh Road Junction
इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि नई दिल्ली के आगे गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड पर बसों की आवाजाही नहीं होगी।
इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि नई दिल्ली के आगे गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड पर बसों की आवाजाही नहीं होगी।