2022 में Big Bull Crypto Coin कैसे और कहां से खरीदें

Featured image

सबसे पहले आपको बता दें कि Big बुल का ऑफिशियल नाम Bigh बुल है. लेकिन जब इसका ICO लॉन्च हुआ था तब सभी न्यूज़ चैनल वालों ने इसे Big बुल के नाम से लिख दिया था तबसे ये इसी नाम से जाना जाता है.

क्या है क्रिप्टो करेंसी ?

आपको बता दें कि ये भारत का पहला बिनांस ब्लाकचैन (binance blockchain) टेक्नॉलोजी पर काम करने वाली पहली करेंसी है. जो लोग टेक्निकल फील्ड से जुड़े हुए हैं, वो लोग इस बात को अच्छे से समझ सकते है. ये काफी सुरक्षित ब्लॉक चैन टेक्नॉलोजी मानी जाती है.

क्या बिग बुल में पैसे इन्वेस्ट करके फायदा कमाया जा सकता है? 

बिग बुल क्रिप्टो करेंसी अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था. जिस वक्त इसे लॉन्च किया गया था उस वक्त इसकी कीमत 1 रूपये थी लेकिन 18 दिसंबर 2021 को इसकी कीमत 16.0500 तक जा पहुंची थी इस बात से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इसमें आप कितना मुनाफा कमा सकते हैं.

कैसे खरीदें बिग बुल?

अगर आप बिग बुल क्रिप्टो करेंसी खरीदने में इच्छुक हैं तो सबसे पहले आप Trust Wallet ऐप को डाउनलोड करें इसके बाद नीचे आपको add custom token ऑप्शन मिलेगा. अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर आपको Smart Chain का विकल्प का चुनना है.

अब आपको address डालने का विकल्प दिखेगा इसमें आपको (0x64b55bb2f27c3710349d9ca024d0d1ff2dab7f62) इसे कॉपी करके पेस्ट करना है. अब आपको Done बटन दबाना है. Done बटन दबाने के बाद आपको receive का विकल्प मिलेगा. जैसे ही आप receive पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको  एक बार कोड दिखेगा, बार कोड के नीचे आपको कॉपी करने का आप्शन मिलेगा जिसके ऊपर click करके कॉपी करना है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *