दिल्ली में घर-घर हो रही है डेंगू की चेकिंग, पानी जमा मिलने पर होगा हज़ारों का जुर्माना

Featured image

देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू और मलेरिया हर साल कई प्रकार की समस्या लेकर आते है और अक्सर हस्पतालों के बेड भरे मिलते है आपको बता दें कि दिल्ली में एक बार फिर से डेंगू और मलेरिया के लिए नया ड्राइव चलने वाला है।

जानकारी के मुताबिक सरकारी अधिकारी और लोकल वालंटियर की टीम पूरे दिल्ली में घर-घर जाकर पानी जमने वाले स्थानों की जाँच करेगीं और पानी जमा मिलने पर लोगों का चालान किया जायेगा। इसी के साथ लोगों को जागरूक भी किया जायेगा और सोसाइटी में रहने वाले लोगों की जिमेदारी सोसाइटी के सेक्रेटरी को दी जाएगी।

बता दें कि गलती पाए जाने पर लोगों को नोटिस दिया जायेगा और अगर दोबारा से वही गलती पाई गई तो चालान वसूल लिया जायेगा। दिल्ली में बारिश की शुरवात होते ही डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां बहुत तेजी से फैलती है जिस पर रोकथाम लगाने के लिए सरकार द्वारा यह कैंपेन चलाया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *