उम्र की धोखाधड़ी करने पर खिलाड़ी को किया जायेगा बैन; BCCI

खेल ब्यूरो; बीसीसीआई ने उम्र संबंधी दस्तावेजों मे गड़बड़ी करने पर खिलाड़ियों को सजा देने का प्रावधान बनाया है।नया नियम सत्र 2020-21 मे सभी आयुवर्ग के खिलाड़ियों पर लागू किया जायेगा।15 सितंबर तक सभी खिलाड़ियों को अपने उम्र संबंधी असली दस्तावेज बीसीसीआई से सत्यापित कराने होगें और उन्हें जमा भी करना होगा।