कोरोना की वजह से देश ने खोये अपने लगभग 200 डॉक्टर ; IMA

न्यूज ब्यूरो; देश में कोरोना के कारण लगभग 42000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।देश भर में कोरोना संक्रमण का इलाज करने वाले करीब 196 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं। इससे चिंतित भारतीय चिकित्सक संगठन ने प्रधानमंत्री जी से अनुरोध किया है कि वह चिकित्सकों और उनके परिजनों को मेडिकल एवं लाइफ इंश्योरेंस दिया जाये।जिससे उनकी सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित हो।आईएमए देश के लगभग साढ़े तीन लाख डॉक्टरों का प्रतिनिधित्व करता है।भारतीय चिकित्सक संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर राजन शर्मा ने कहा है कि कोरोना सरकारी और प्रायवेट डॉक्टर मे भेद नहीं करता है।वह सभी को समान रूप से प्रभावित कर रहा है।कोरोना डॉक्टर को भी डराता है फिर भी ये योद्घा कर्तव्य निष्ठ होकर अपने कर्तव्य का पालन करता है।सबसे ज्यादा निराशाजनक तो यह है कि चिकित्सक को भर्ती होने के लिए बेड भी नहीं मिलता है ।आईएमए ने सरकार से अनुरोध किया है इस विश्व व्यापी महामारी के दौरान चिकित्सक की सुरक्षा पर भी पर्याप्त ध्यान दिया जाना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *