स्वातंत्रता दिवस परेड मे शामिल होने वाले अधिकारियों एवं उनके स्टाफ पर लगी कड़ी पाबंदियां
न्यूज ब्यूरो; दिल्ली में स्वातत्रंता दिवस पर होने वाली परेड के कार्यक्रम मे कोरोना से बचाव के लिए परेड के सभी अधिकारी एवं उनके स्टाफ पर 15अगस्त तक विशेष पाबंदियां लगायी गयी है।ये बड़ा फैसला 15अगस्त की परेड को ध्यान मे रखते हुए प्रधानमंत्री जी एवं सभी VVIP की सुरक्षा को लेकर किया गया है। स्वातत्रंता दिवस की परेड में भारत की तीनों सेनाओं और दिल्ली पुलिस के सभी अधिकारी रहते है। उन सभी अधिकारी और उनके स्टाफ और परेड ट्रेनर स्टाफ को 15 अगस्त तक के लिए क्वारंनटीन कर दिया गया है। इसके दौरान ये सभी अधिकारी और स्टाफ सिर्फ परेड से जुड़ी तैयारियों मे भाग लेंगे और वहां से सिर्फ अपने घर ही जायेंगे। किसी अन्य से मिलने की इजाजत इन्हें नहीं होगी ।अधिकारियों को ये आदेश मौखिक रूप से दिया गया है। 15अगस्त तक परेड मे शामिल होने वाले सभी सरकारी वाहनों को रोज सेनेटाइज करने के सख्त आदेश दिए गए हैं।परेड में संक्रमण न फैले इसके लिये ये कड़ी रूप रेखा तैयार की गई है।इस बार लालकिले पर भी कोरोना को देखते हुए कम भीड़ एकत्रित करने की योजना है।