देश में पहली बार कोरोना से हुईं एक हजार से भी ज्यादा मौतें

न्यूज व्यूरो: भारत में कोरोना अपनी रफ्तार बढाता ही जा रहा है। भारत में कोरोना के मामले बढऩे का शिलशिला जारी है। पिछले दिनों से रोज 60 हजार से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आकडों के हिसाब से देश में कोरोना मरिजों कि संख्या 22 लाख को पार कर चुकी है। वहीं कोरोना से जंग जितने वालों की संख्या 15 लाख के पार हो गई है। संक्रमितों कि दर में लग भग 13% प्रतिशत कि वृद्धि हुई है। वहीं स्वस्थ्य होने कि दर में मामूली वढोतरी हुई है। ये दर 69.33% प्रतिशत हो गई है। भारत में एक लाख केस बढने मेंं सिर्फ दो दिन का समय लग रहा है।WHO के अनुसार भारत में अगस्त में सबसे ज्यादा केस आए हैं। पिछले 24 घंटो मेंं कोरोना वायरस ने एक हजार से भी ज्यादा जान ले ली है। ये अब तक हुई मौतों मेंं रिकॉर्ड इस्तर है। कुछ लोगों का मानना है कि देश में कोरोना मरीजों कि संख्या बढऩे का एक कारण देश में होने वाले टेस्टौ कि संख्या में भी बढोत्तरी है। अगर इसी रफ्तार से संक्रमण बढता रहा तो स्थिति भयावह हो सकती हैं। भारत में पहले एक लाख संक्रमित मामले आने मेंं 110 दिन का वक्त लगा था परंतु अब एक लाख संक्रमित केस होने मेंं सिर्फ 2 दिन लगते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *