पंतजलि स्वदेशी कंपनी आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए लगायेगी बोली

खेल ब्यूरो; इस वर्ष आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर को यूएई मे होने जा रही है। पिछले सप्ताह चीनी मोबाइल कंपनी वीवो को बीसीसीआई ने टाइटल स्पॉन्सरशिप से हटा दिया है।वीवो के हटने से आईपीएल 2020 स्पॉन्सरशिप मे बाबा राम देव की कंपनी पंतजलि ने भी आईपीएल स्पॉन्सरशिप मे रुचि दिखाई है।पंतजलि कंपनी भी इस बार आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप को हासिल करने के लिए बोली लगायेगी । पंतजलि के प्रवक्ता तिजारावाला ने बताया है कि हमारे लिए “वोकल फॉर लोकल” बहुत मायने रखता है ।इसलिए हम आईपीएल के माध्यम से अपनी देशी कंपनी को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं।इसलिए हम ये स्पॉन्सरशिप हासिल करने की कोशिश करेंगे।भारत-चीन के सीमा विवाद के कारण पूरे देश में चीनी सामानों एवं चीनी कंपनियों का बहिष्कार किया जा रहा है। इसीलिये बीसीसीआई ने चीनी कंपनी वीवो से टाइटल स्पॉन्सरशिप के करार को रद्द कर दिया है। बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि का सालाना टर्नओवर लगभग 10,500 करोड़ रुपए है।अभी कुछ समय पहले ही पंतजलि कंपनी ने अडानी ग्रुप को पीछे छोड़ कर रुचि सोया कंपनी जो कर्ज मे डूबी हुई थी उसको 4,350 करोड़ की बोली लगा कर अपने अधिपत्य मे ले लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *