मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी का निधन
न्यूज ब्यूरो; जाने माने शायर और गीतकार राहत इंदौरी का इंदौर के ऑरविन्दो अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 70 साल के थे।वे एक दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाये गये थे। कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर के दी थी। इंदौरी जी ने कहा था कि मुझमें कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखाई दिये हैं इस लिए वो डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।उन्होंने यह भी लिखा था कि मेरे घर वालों और मुझे फोन न करें मैं अपने खैरियत की जानकारी ट्विटर स्टेटस और फेसबुक पर देता रहूँगा। ऑरविन्दो हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि उन्हें दो बार दिल दौरा पड़ा।और हम उन्हें नहीं बचा सके । राहत इंदौरी को.सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है ये जानकारी उनके बेटे फैजल राहत ने दी है।