सुशांत केस : रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती पर NCB ने भी लिया एक्शन

न्यूज ब्यूरो : सुशांत सिंह राजपूत के केस में CBI के साथ साथ NCB की जांच भी बड़ी तेज रफ्तार से चल रही है। आज सुबह ही लगभग 6.30 बजे ही NCB की टीम रिया चक्रवर्ती के घर छापा मारने पहुंच गई। ड्रग्स के मामले में NCB ने रिया और उनकी फैमली को निशाने पर ले रखा है। ड्रग्स कनेक्शन मेंं NCB ने कुछ ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है। इन ड्रग्स सप्लायर ने ड्रग्स के मामले में रिया के भाई शौविक के साथ सुशांत के होम स्टाफ के एक व्यक्ति सेमुअल मिरान्डा का भी नाम लिया है।
आज NCB टीम ने रिया के घर के साथ सेमुअल के घर पर भी छापा मारा था। सेमुअल मिरान्डा को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, NCB रिया के भाई शौविक को भी गिरफ्तार कर सकती है। NCB ने ड्रग्स कनेक्शन में रिया और शौविक के मोबाइल, लेपटॉप, हार्ड डिस्क यहाँ तक की उनकी गाड़ी तक की भी तलाशी ली है। NCB को इतनी जांच के बाद भी कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है।
NCB के डिप्टी डायरेक्टर का कहना है कि हमारी जांच एक प्रक्रिया के अनुरूप हो रही है। मुम्बई की पुलिस टीम भी हमारे साथ मौजूद है और हम शौविक और सेमुअल से ड्रग्स कनेक्शन पर अलग से बात करेंगे। सुशांत केस की जांच तीन एजेंसियां मिलकर कर रही है। जिसमें CBI सुशांत के सुसाइड मामले पर सर्च कर रही है, NCB ड्रग्स कनेक्शन पर और ED मनी लॉन्ड्रिंग पर सच का पता लगा रही है।