US OPEN के सेमी फाइनल में पहुंची सेरेना विलियम्स

न्यूज ब्यूरो : US OPEN के क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा को हरा कर सेरेना ने सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वे अपने 24 वें ग्रेंड स्लेम खिताब से महज दो कम दूर है। क्वार्टर फाइनल की जीत सेरेना की 101 वीं जीत है। सेरेना बिलियम्स 39 बार ग्रेंड स्लेम फाइनल में पहुंच चुकी है।

नम्बर 1. खिलाड़ी सेरेना विलियम्स US OPEN मेंं 24 वें ग्रेंड स्लेम खिताब के लिए अपने शानदार खेल के द्वारा अपना संघर्ष जारी रखे हुए है। क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में सेरेना को तीन सेट में जीत मिली। उन्होंने ये मैच 4-6,6-3,6-2 से जीता । सेरेना की इस स्टेडियम ( ऑर्थर एस स्टेडियम ) मेंं 101 वीं जीत है। इस जीत के बाद वह ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बन चुकी है।

सेमी फाइनल मेंं सेरेना का मुकाबला बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका से होगा। उधर जापान की नाओमी ओसाका US OPEN के सेमी फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। यहां उनका मुकाबला अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी से होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *