मुम्बई में पूर्व नौसेना अधिकारी के संग मारपीट करने के केस में छः शिवसेना कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार
न्यूज ब्यूरो; मुम्बई मे नेवी के पूर्व अधिकारी श्री मदन शर्मा पर हमले के केस में पुलिस ने छः शिवसेना कार्यकर्ताओंं को गिरफ्तार किया है। जिसमें शिवसेना शाखा प्रमुख कमलेश कदम भी है। नेवी के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा ने बताया है कि उन आठ-दस व्यक्तियों ने हमला किया और बुरी तरह से पीटा।इससे पहले उन्होंने मुझे धमकी भरे कॉल भी किये थे।
अधिकारी ने कहा है कि मैने पूरी जिंदगी राष्ट्र की सेवा की है और मैं ऐसी सरकार नहीं चहाता जो सही नहीं है। नौसेना के पूर्व अधिकारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कार्टून व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड किया जो शिवसैनिकों को नगवार गुजरा और पूर्व नौसेना अधिकारी की पिटाई कर दी।इसके बाद पुलिस अधिकारी को अपने साथ ले गई।
महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर इस घटना को बेहद दुःखद और शर्मनाक हरकत बताया है। उन्होंने कहा है कि उद्धव जी गुंडाराज रोकिए।आपने एक सेना अधिकारी की पिटाई सिर्फ इसलिए करवा दी कि उसने सिर्फ एक कार्टून व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड कर दिया।