IPL-2020 : शेन वॉर्न को बनाया गया राजस्थान रॉयल्स का मेंटॉर

न्यूज ब्यूरो : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और फास्ट बॉलर शेन वॉर्न को आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स का मेंटॉर बनाया गया है। शेन वॉर्न को आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने अपना ब्रांड एम्बेसडर भी चुना है। ये जानकारी फ्रेंचाइजी ने रविवार को बयान जारी करके दी है।

शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के मेन कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड के साथ मिलकर मेंटॉर की जिम्मेदारी संभालेगे और टीम की फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर विश्व स्तर पर टीम के फैनबेस को मजबूती प्रदान करने की कोशिश करेंगे।

शेन वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स टीम में दोहरी भूमिका निभाने पर कहा है कि राजस्थान रॉयल्स टीम मेरे परिवार जैसी है और इसके हर क्षेत्र में कार्य करना मुझे अच्छा रहेगा। हमने विश्व स्तर पर टीम को मजबूती प्रदान करने के लिए काम किया है। इस टीम के मेंटॉर के रूप में टीम के कोचिंग स्टाफ एंड्रयू मैकडोनाल्ड और जुबीन बरूचा के साथ जुड़कर बहुत खुशी हो रही है। शेन वॉर्न ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि आईपीएल का ये सीजन हमारी टीम के लिए सफल रहे और टीम महत्त्वपूर्ण सफलता हासिल करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *