हाथरस काण्ड; हाईकोर्ट में पहली सुनवाई के लिए पीड़ित परिवार ने पुलिस के साथ जाने से किया इंकार

न्यूज ब्यूरो; सोमवार को हाथरस मामले की पहली सुनवाई है परंतु पीड़ित परिवार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए रात को पुलिस के साथ हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ जाने से मना कर दिया है। पीड़ित परिवार के सदस्यों मे से पीड़िता के माता-पिता और भाई-भाभी लखनऊ जा रहे थे लेकिन उन्होंने पुलिस के साथ जाने से मना कर दिया है।

पीड़ित परिवार को प्रशासन की एक टीम और यूपी पुलिस के कड़ी सुरक्षा में लखनऊ लेकर जायेगी। प्रशासन की इस टीम में CO और मजिस्ट्रेट के साथ दो अन्य अधिकारी भी शामिल रहेंगे। जो लखनऊ जाते समय पीड़ित परिवार की सुरक्षा को देखेंगे।

सूत्रों के द्वारा मिली ताजा जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार अब सोमवार को सुबह 5 – 5:30 बजे के बीच मजिस्ट्रेट और सीओ के साथ पुलिस की कड़ी निगरानी में लखनऊ के लिए रवाना होगा। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में केस की पहली सुनवाई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *