IPL-2020: चेन्नई ने बाजी मारी, कोलकाता नाईट राइडर्स को 6 विकेट से हराया

न्यूज ब्यूरो : IPL-13 के CSK Vs KKR के मैच में चेन्नई ने कोलकाता को 6 विकेट से हरा कर उसकी प्ले ऑफ की रहा मुश्किल कर दी। प्ले ऑफ की दौड से पहले ही बहार हो चुकी चेन्नई ने यह लगातार दुसरी जीत हासिल की है। स्कोर बोर्ड पर चेन्नई की स्थिति 10 अंकों के साथ सबसे नीचे है जबकि कोलकाता अपने हार के बाद भी 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता नाईट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा के अर्धशतक की वजह से कोलकाता ने पांच विकेट खोकर 20 ओवर में 172 रन बनाये। राणा ने सबसे ज्यादा 87 रन 61 गेंदो में 10 चौके और 4 छक्के की सहायता से बनाये। शुभमन गील ने (26) और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 21 रन जोडें।

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रनों की गति पर बंदिश लगा कर रनों की गति धीमी कर दी। नाईट राइडर्स ने अंतिम 6 ओवरों में 75 रन जोडें और टीम का स्कोर 20 ओवर में 172 कर दिया।

173 रन के लक्ष्य को पाने के लिए उतरी CSK की टीम की तरफ से सेन वॉटसन और रितुराज गायकबाड़ की जोडी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस जोडी ने 50 रन की साजेदारी की। चेन्नई सुपर किंग्स ने पावर प्ले में बिना विकेट खोये 44 रन बनाये। वॉटसन चक्रवर्ती की गेंद को हवा में उछाल के चक्कर में रिंकू सिंह को कैच दे बैठे। अवन्ति रायडू ने राणा को अपना निशाना बनाया और राणाके ओवर में लगातार 3 चौके लगाकर 10 ओवरों में टीम को 74 रनों पर पहुंचा दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चक्रवर्ती ने बोल्ड कर दिया। चक्रवर्ती ने इसी ओवर में सेन कुरैन का भी विकेट लिया। अब टीम को 5 ओवरों में 52 रनों की जरूरत थी। 19वें ओवर में जडेजा ने 2 चौके और फ्री हिट पर छक्का लगा कर चेन्नई में जीत की उम्मीद जगा दी। चेन्नई को अंंतिम ओवर में 10 रनों की जरूरत थी जिसे जडेजा ने अंतिम दो गेंदो पर शानदार छक्के लगा कर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत का ताज पहना दिया। CSK ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाये।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *