केक पर लिखा आया ऐसा जवाब तो कस्टमर हो गया हैरान, जानिए पूरी खबर

Featured image

अक्सर आपने देखा होगा कि ऑनलाइन आर्डर में सामान गलत या खराब आ जाता है लेकिन इस बार ऑनलाइन आर्डर में कुछ रोमांचक आया है जो आपको हसने पर मजबूर कर देगा।

बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर में एक कपिल वासनिक शख्स ने एक फेमस बेकरी से केक आर्डर किया। लेकिन जैसे ही कपिल को वो केक मिला तो वह दंग रह गया और सोच में पड गया। दरअसल यह हुआ कि कपिल ने केक ऑनलाइन ऐप ( Swiggy ) के जरिये आर्डर करा और आर्डर करते समय एक मैसेज में पूछा कि ‘क्या इस केक में अंडा है?’ (Please mention if the cake contains egg) ।

लेकिन जब उनका केक डिलीवर हुआ तो उसपर नाम कि जगह लिखा हुआ आया कि “इस केक में अंडा है” (Contains Egg). यानी वो जिस बात का जवाब ऐप पर ही जानना चाहते थे, उसका जवाब बेकरी वालों ने केक पर लिख भेजा जो कि पहली बार कही होते हुए देखा है।

उसके बाद कपिल वासनिक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और बोला कि ‘ जब मैंने यह केक देखा तो मेरे पास बोलने को कुछ भी नहीं था ‘।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *