दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, कश्मीरी पंडितों की दुकानों को मिलेगा फ्री बिजली कनेक्शन
दिल्ली में रहने वाले कश्मीरी पंडितों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल दिल्ली सरकार ने कश्मीरी पंडितों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत अब आईएनए मार्केट स्थित विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दुकान में फ्री बिजली सप्लाई की जाएगी। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक की।
बता दें कि सिसोदिया ने मार्किट में पावर ट्रांसफर्मर लगाने के लिए जगह का जल्द से जल्द निरक्षण करने का निर्देश दिए है। वही 1 महीने के अंदर सभी कश्मीरी पंडितों की दुकानों पर फ्री में कनेक्शन लगवाने के निर्देश दिए है।
जानकारी के लिए बता दें कि कश्मीरी पंडितों के एक मंडल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने मार्किट में पड़ रही बिजली संकट की जानकारी मुख्यमंत्री को दी थी। जिसके बाद सरकार ने फ्री बिजली कनेक्शन लगवाने का फैसला लिया है। मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा कश्मीरी पंडितों के हित में खड़ी है।