दिल्ली में 30 सितंबर तक मुफ्त मिलेगा अनाज, केजरीवाल ने किया एलान
दिल्ली वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मुफ्त राशन की योजना को 30 सितंबर तक बढ़ाने का एलान कर दिया है. इसके साथ ही लोगों को सहूलियत के लिए 1950 बसें खरीदने की तैयारी की है. आपको बता दें कि, सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के गांवों को विकसित करने के लिए हमने कुछ साल पहले काफी योजनाएं शुरू की थीं, लेकिन जिन पर कुछ बाधाएं थीं. इसलिए हमने तय किया है कि विधानसभा के अंदर आने वाले सभी गांवों के लिए बजट किसी भी तरह से खर्च किया जा सकता है.
केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली के मौसम और लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक तथा वातानुकूलित बसें भी खरीदी गई हैं. आज कैबिनेट बैठक के वक्त हमने 1950 बसें खरीदने पर सहमति की. साथ ही इस वक्त हमारे पास 7,200 बसें हैं. दिसंबर 2024 तक दिल्ली की सड़कों पर 11,910 बसें उतर जाएगी. हम परिवहन क्षेत्र को आधुनिक बनाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि यह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो.