विकासपुरी थाने के 2 पुलिसकर्मियों पर आरोप, रिश्वत तो ली पर काम नहीं किया
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की विकासपुरी पुलिस स्टेशन के दो पुलिसकर्मी जिनमे से एक सब इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते नज़र आ रहे है।
इस वायरल हो रही वीडियो की जरिये ये आरोप लगाया जा रहा की 80 हज़ार की रिश्वत देने के बाद जब उनको काम पूरा नहीं हुआ तो उन्होंने ये वीडियो वायरल कर दी।
इस वीडियो को ध्यान से देखे जिसमे देखा जा सकता की सब इंस्पेक्टर संदीप बिश्नोई रिश्वत लेते हुए नज़र आ रहे है और उस वक़्त उनके साथ एक कांस्टेबल भी नज़र आ रहे है जिनका नाम संदीप मौन बताया जा रहा है। इस वीडियो में सब इंस्पेक्टर 500 रुपया के नोट लेते नज़र आ रहे है।
फ़िलहाल दोनों अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है और इस पुरे मामले की सतर्कता की जांच के आदेश दिए गए हैं।