दिल्ली में जल्द शुरू होने वाला है 3 लेन का नया फ्लाईओवर, ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा
दिल्ली में बहुत से निर्माण कार्य चल रहे है जिससे दिल्ली के ट्रैफिक को कम किया जाए और यात्रियों को सुविधा मिल सके। इसी के चलते दिल्ली में एक नया लंबा तीन लेन का फ्लाईओवर बनाया जा रहा है जिसके बाद लोगों के लिए ट्रैफिक कम हो जायेगा।
बता दें कि दिल्ली के सराय काले खां से ज्यादा ट्रैफिक को देखते हुए 545 मीटर लंबा तीन लेन का फ्लाईओवर बनने जा रहा है जो एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने टेंडर जारी कर दिया है जिसके बाद 3 -4 दिनों में काम शुरू हो जायेगा। इतना ही नहीं बल्कि आसपास हरियाली बढ़ाने के लिए फ्लाईओवर के नीचे के लिए भी काम चलता रहेगा। इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 57.70 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
इसके बनने के बाद बहुत से रस्ते खुल जायेंगे जिसमे आईटीओ रिंग रोड से आश्रम जाने वालों को सराय काले खां के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा, साथ ही नोएडा, गाजियाबाद और आईटीओ रिंग रोड से आश्रम फ्लाईओवर की ओर जाने वालों को बेहतर रूट उपलब्ध हो जाएगा। ऐसे में सर्विस रोड को चौड़ा किया जाएगा और फुटपाथ व ड्रेनेज सिस्टम में भी सुधार होगा। इसी के साथ दो रैंप होंगे जो लगभग 90 मीटर लंबा और डाउन रैंप 95 मीटर लंबा होगा।