डिस्ट्रिक्ट सेंटर की 11वीं मंजिल पर लगी आग, दमकल की 12 गाड़िया मौके पर मौजूद
पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में एक बहुमंजिला बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार, मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां भेजी गई थी।
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने पुष्टि करते हुए बताया कि आग जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर के कीर्ति शिखर बिल्डिंग के 11वीं मंजिल पर लगी है।
आग लगने का कारण ऑफिस में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। ऐसें में जिस फ्लोर पर आग लगी है, वहां से चार लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू किया है।
फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। आग बुझाने का काम जारी है। दिल्ली में आए दिन आग लगने की घटनाए सामने आती रहती है। गौरतलब है कि दिल्ली में मॉनसून आने के बाद भी आग लगने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही।