अब बाइक के खर्च में आप सड़क पर दौड़ा सकते हैं ये आलीशान कारें
यह बात तो आप सब जानते हैं कि पेट्रोल कारों के मुकाबले डीजल कारें ज्यादा अच्छा माइलेज देती है वहीं इन दोनों कारों से अच्छा माइलेज सीएनजी कार देती है.
अब ऐसे में अगर आप अच्छी माइलेज वाली कार ढ़ूंढ रहे है तो सीएनजी वाली कारें आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है. लेकिन अब लोग इस बात को लेकर भी काफी कंफ्यूज रहते हैं कि मार्केट में इतने सारे विकल्प मौजूद है कौन सी गाड़ी खरीदी जाए.
अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नही है आज की इस खबर में हम आपको ऐसी 5 सीएनजी कारों के बारे में बताएंगे. जिनका माइलेज काफी ज्यादा है इस लिस्ट में पहला नाम है मारूति सुजुकी सेलेरियो है इस कार का माइलेज नंबर एक पर आता है.
इस लिस्ट में अगला नाम है मारूति सुजुकी वैगनआर सीएनजी, उसके बाद मारूति ऑल्टो सीएनजी. इस लिस्ट में अगला विकल्प है मारूति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी और आखिरी ऑप्शन है हुंडई सैंट्रो सीएनजी.
मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी (माइलेज- 35.6km/kg CNG)
सबसे पहले बात करते है इस कार की कीमत की तो इसकी कीमत है 6.69 लाख रुपये. इस कार में आपको 998 सीसी का इंजन मिलता है. जो कि, 57hp पावर और 82.1 Nm टॉर्क तक जनरेट करने में कामयाब है. इसी इंजन के साथ आपको सीएनजी किट दी जाती है.