दिल्ली में लगेगा सबसे बड़ा ‘Shopping Festival Sale’, घर का सामान मिलेगा आधी MRP पर
राजधानी दिल्ली में अगले साल यानी 2023 में 28 जनवरी से 26 फरवरी तक 30 दिन का दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा और दुनिया भर से इस शॉपिंग फेस्टिवल में लोगों को आमंत्रित किया जायेगा।
आपको बता दें इस शॉपिंग फेस्टिवल में सभी के लिए कुछ ना कुछ होगा और हर आइटम पर हैवी डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फेस्टिवल के दौरान पूरी दिल्ली को सजाया जायेगा और एंटरटेनमेंट के लिए बहुत से कार्येकर्म किये जायेंगे।
इसी के साथ दिल्ली में लोगों के आने के लिए और ठहरने के लिए हम होटल और एयरलाइन्स के तमाम पैकेज दिए जायेंगे। दिल्ली के लोगों के लिए यह एक अलग तरह का अनुभव होगा और दिल्ली के लोग इसकी मेजबानी कराने की तैयारी करें।