DGCA ने Vistara पर क्यों लगाया 10 लाख का जुर्माना?
DGCA द्वारा विस्तारा एयरलाइन्स पर भारी जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, विस्तारा पर अपने पायलट को उचित ट्रेनिंग दिए बिना विमान को हवाईअड्डे पर उतारने की अनुमति देने के लिए ये जुर्माना लगा है।
जानकारी के अनुसार, किसी भी पायलट को विमान उतारने से पहले ख़ास ट्रेनिंग की ज़रूरत होती है। ऐसे में विमान को उतारने से पहले एक तय वक्त तक सिम्युलेटर पर ट्रेनिंग ली जाती है।
यह ट्रेनिंग घंटे और मिनट के हिसाब से होती है. जिससे विस्तारा द्वारा फॉलो नहीं किया गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा की नौसिखिए पायलट ने कई लोगो की ज़िन्दगी जोखिम में डाल दी थी।
आपको बता दे कि DGCA ने विस्तारा पर 10 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है। बताते चलें कि उस पायलट ने सिम्युलेटर ट्रेनिंग भी नहीं ली थी।
इसी को लेकर, नियम के अनुसार किसी उड़ान के प्रथम अधिकारी के रूप में तैनात पायलट का पहले सिम्युलेटर ट्रेनिंग दी जाती है। उसके बाद ही वह यात्रियों के साथ विमान ले जाने के योग्य माना जाता है।