दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी, घर पहुंचने के लिए दर-दर भटके यात्री
दिलवालों की दिल्ली में मेट्रो का सफर करने वाले लोगों के लिए सोमवार का दिन मुसीबत भरा रहा. मेट्रो की ब्लू लाइन में शाम के वक्त से दो बार फॉल्ट आया. जिसके चलते सभी यात्रियों को घंटों परेशान होना पड़ा.
आपको बता दें, इस दौरान अधिकतर यात्री इंतजार करते नजर दिखे, तो कुछ ने बस और ऑटो पकड़कर घर जाना ठीक समझा. 2 घंटो के बाद किसी प्रकार से समस्या को ठीक कर लिया गया, लेकिन कुछ वक्त बाद दुबारा समस्या आ गई.
शाम के वक्त ज्यादातर यात्री ऑफिस से आने जाने वाले थे. अचानक मेट्रो ख़राब होने के कारण स्टेशनो पर भीड़ उमड़ने लगी. काफी वक्त इंतजार करने के बाद, सभी यात्री बस और ऑटो की मदद से घर पहुंचे. समस्या के दौरान यात्रियों को इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशनों के बीच आने जाने में बेहद परेशानी हुई.