दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में गिरी इमारत, एक मासूम ने दम तोड़ा

Featured image

देश की राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से एक इमारत के गिरने की खबर सामने आई है. इस हादसे के दौरान एक मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया, जिसमे तीन लोगों को बचाया गया है लेकिन अभी भी कई लोग इस हादसे में फंसे हुए है. दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि हादसे की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंची हैं.

दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि इमारत ढहने के बाद मलबे से 3.5 साल के बच्चे को निकला गया, जो उस वक्त दम तोड़ चूका था. फिलहाल 1.5 साल और 8 साल की दो लड़कियों और उनके 52 वर्षीय पिता को सुरक्षित निकाला गया है. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कहा कि खन्ना मार्केट के पास पहाड़गंज इलाके और द विवेक होटल से आज रात 08 बजकर 40 मिनट पर मकान ढहने की खबर मिली थी. गिरे हुए ढांचे से अब तक एक तीन साल के बच्चे, दो लड़कियों और उनके पिता को ही बचाया गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *