आलिया भट्ट के बाद गुड न्यूज देने वाली हैं दीपिका पादुकोण! रणवीर सिंह ने कही ये बात
फिल्मी गलियारों में आजकल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) छाए हुए हैं। हाल ही में यह स्टार कपल एक इवेंट में शामिल हुआ था। इस दौरान कपल ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। आइए जानते हैं पूरी खबर
दरअसल एक इवेंट के दौरान रणवीर सिंह अपने फ्यूचर किड्स के बारे में बात करते नजर आए। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने बच्चों के लिए कोंकणी भाषा सीख रहे हैं। आपको बता दें कि कोंकणी भाषा दीपिका पादुकोण की मातृभाषा है। ऐसे में जब एक्टर से पूछा गया कि आखिरकार उन्हें यह भाषा सीखने की क्या जरूरत पड़ी? इस पर रणवीर सिंह का जवाब सुन खुद दीपिका भी हैरान रह गईं।
दरअसल एक इवेंट के दौरान रणवीर सिंह अपने फ्यूचर किड्स के बारे में बात करते नजर आए। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने बच्चों के लिए कोंकणी भाषा सीख रहे हैं। आपको बता दें कि कोंकणी भाषा दीपिका पादुकोण की मातृभाषा है। ऐसे में जब एक्टर से पूछा गया कि आखिरकार उन्हें यह भाषा सीखने की क्या जरूरत पड़ी? इस पर रणवीर सिंह का जवाब सुन खुद दीपिका भी हैरान रह गईं।
जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि, ‘मैं एक ऐसी स्थिति में हूं, जहां मैं कोंकणी भाषा को थोड़ा-बहुत समझ सकता हूं। लेकिन, मैं नहीं चाहता कि जब हमारे बच्चे हों तो उनकी मां उनसे कोंकणी में बात करे और मुझे समझ ही न आए।’ एक्टर की इस बात पर दीपिका पादुकोण ने रिएक्ट करते हुए कहा कि रणवीर के इस फैसले से वह बेहद खुश थीं। जब तक उन्हें इसकी असली वजह नहीं पता थी, तब तक वह इसे उनकी एक अच्छी कोशिश समझ रही थीं।