सारा अली खान ने भाई इब्राहिम संग लंदन में की मस्ती, देखें तस्वीरें
इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में जैसे हॉलिडे पर जाने का ट्रेंड चल रहा है। एक के बाद एक स्टार कभी यूरोप, तो कभी लंदन या फिर मालदीव में छुट्टियां बिताने जा रहे हैं। अब खान परिवार के दो लाडले बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली (Ibrahim Ali Khan) भी छुट्टियां मनाने लंदन जा पहुंचे हैं। हाल ही में सारा ने अपने इस समर वेकेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पेज से साझा की हैं।
इन तस्वीरों में दोनों भाई-बहन खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ लंदन की सड़कों पर फोटो क्लिक करवाती दिख रही हैं। इस फोटो में सारा ने नियॉन कलर की जैकेट कैरी की हुई है और साथ ही रिप्ड जींस पहनी हुई है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सनग्लासेस भी लगाए हुए हैं। सारा की दूसरी फोटो की बात करें तो उसमें सारा गुलाबी ड्रेस पहनी हैं और कार में बैठी हुई नजर आ रही हैं, तो तीसरी फोटो में सारा का स्वैग दिख रहा है, जिसमें उन्होंने ट्रैक सूट के साथ जैकट डाली हुई है। वहीं, इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए चौथे वीडियो में सारा अपने फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर रही हैं।
इन फोटोज और वीडियो को शेयर कर सारा ने कैप्शन में लिखा ‘समर वाइब विद माय ट्राइब, काइंडली लाइक शेयर एंड सब्सक्राइब’। इसके साथ सारा ने इंद्रधनुषी इमोजी भी पोस्ट किया है। सारा की ये पोस्ट फैंस को काफी अच्छी लग रही है। यही नहीं सारा लंदन से अपनी हर अपडेट्स फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सारा अली खान एक ट्रेवल लवर हैं, जो हर महीने कहीं ना कहीं घूमने जाती रहती हैं। वहां से वो अपने चाहने वालों के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।