आगरा में हुई दर्दनाक हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार
आगरा के थाना पिनाहट में हुई बुजुर्ग दंपति के हत्या मामले में आगरा पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आगरा पुलिस ने बदमाशों द्वारा चोरी किए गए सोने के आभूषण और 97 हजार कैश बरामद कर लिए हैं। इस पूरे हत्या मामले में भोलू और विपिन नाम के दो व्यक्तियों को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया गया है।
हत्या की इस घटना को 3 जुलाई को आगरा के थाना पिनाहट में अंजाम दिया गया था और हत्या के इस मामले में बुजुर्ग दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हत्या की इस घटना के बाद अपराधियों द्वारा लूट की वारदात को भी अंजाम दिया गया था।
बताया जा रहा है कि इस पुरी घटना की प्लानिंग दीपावली के लिए की गई थी। अपराधियों ने रात 12 बजे के आसपास बुजुर्ग दंपत्ति के घर पर प्रवेश किया और इस दौरान बुजुर्ग दंपत्ति चिल्लाए भी लेकिन अपराधियों ने एक ना सुनी और हथौड़ी से वार कर दिया। फिर मुंह बंद कर कपड़े से गला दबाकर जान ले ली। इस पूरे मामले में मंगला नाम का अपराधी भी शामिल है जो सदर बाजार में चांदी की लूट में शामिल था। फिलहाल पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।