रुस ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अन्य देशों की शंकाओं को बताया वेबुनियाद
न्यूज ब्यूरो : रूस ने कोरोना वैक्सीन को लेकर विश्व के कई देशों कि शंकाओं को वेबुनियाद बताया है। उसने शंका जताने वाले देशों की चिंताओं को खारिज़ करते हुए दावा किया था कि उसने अपने यहां कोरोना की वैक्सीन बना ली है। जिसका मानव परीक्षण वह लगभग दो महीने से कर रहा है। इसके सफल होने पर ही इसके पंजीकरण की अनुमति दी गई थी लेकिन कुछ देशों के वैज्ञानिक इसे लेकर संशय की अवस्था मे हैं और वैक्सीन के प्रति सर्तक रहने को कहा है। तरह तरह कि बातें बनने के बाद रुस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने बुधवार को रुस की एक समाचार एंजेसी इंटरफैक्स से कहा है कि ऐसा लगता है कि मेरे विदेशी दोस्त रुस के कोरोना वैक्सीन के दावे की प्रतियोगिता में आगे रहने के फायदे से डर गए हैं और इसलिए वह ऐसी वेबुनियादी कर रहे हैं।रूसी मंत्री ने कहा है कि टीके की पहली खेप तैयार होने के बाद इसे पहले डॉक्टर्स को लगाया जायेगा।रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि रूसी वैज्ञानिकों ने जो वैक्सीन तैयार की है वह कोरोना के खिलाफ बहुत कारगर है ।उन्होंने ये भी कहा है कि हमने दो माह तक इस टीके का मानव परीक्षण किया है और यह सभी सुरक्षा मानकों के अनुसार ही है । राष्ट्रपति पुतिन ने अपनी बेटी को वैक्सीन देने की बात भी कही। रूस के टीके के दावे पर विशेष तौर पर अमेरिका और यूरोप सवाल उठा रहे हैं। जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पान ने कहा है कि बात सबसे पहले टीका बनाने की नहीं है।जरूरी सिर्फ इतना है कि टीका सुरक्षित मानकों के अनुसार ही हो।