दिल्ली में बडी संख्या में पुलिसकर्मियों ने किया प्लाज्मा डोनेट
न्यूज ब्यूरो: कोरोना की इस जंग में पुलिसकर्मियों अपने कर्तव्य और फर्ज से बढ़कर समाज की सेवा में जुटे हुए हैं। दिल्ली में मंगलवार को दिल्ली पुलिस के 170 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने LNJP अस्पताल में पहुंच कर प्लाज्मा डोनेट किया। डॉक्टरों का कहना है कि इन पुलिसकर्मियों की मदद से कईं मरीजों की जान बच जाएगी। ये सब पुलिसकर्मि अपनी जान दांंव पर लगाकर कर्तव्य निभाते समय कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। अब ये कोरोना को मात दे चुके है तो कोरोना से पीड़ित अन्य मरीजों की जान बचाने के लिए इन्होंने प्लाज्मा डोनेट किया है।
दिल्ली पुलिस के अभी तक 2800 से ज्यादा जवान कोरोना की इस जंग में कर्तव्य निभाते हुए कोरोना से संक्रमित हो चुके है। इनमें से 16 पुलिस के जवानों की मौत भी हो चुकी हैं। इसके बाद भी ये पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य को निभाते हुए कोरोना का डटकर मुकाबला करते हुए समाज की सेवा में डटे हुए हैं।